Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

गायनी सोसाइटी ने मदर्स डे पर 1 माह के लिए लगाया मैमोग्राफी कैंप

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद मदर्स डे के उपलक्ष में गायनी सोसाइटी एवं मोलेक्यूलर इमेजिंग एंड थेरेपी के सहयोग से मैमोग्राफी कैंप लगाया है जिसका आयोजन 8 मई से 8 जून 2022 तक चलेगा।
गायनी सोसायटी की सचिव डॉ मनीषा अग्रवाल ने बताया कि कोई भी महिला जो 40 वर्ष से ऊपर की हो वह इस कैंप का फायदा उठा सकती हैं और किसी भी दिन आकर यह जांच करा सकती हैं इस दौरान 50 परसेंट छूट दी जाएगी।
गायनी सोसायटी की अध्यक्ष डॉ रितुजैन ने बताया की स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा कॉमन है और इसकी अभी कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है
डॉ नूपुर जैन ने बताया कि अगर समय पर यह जांच करवा ली जाए शुरुआती स्टेज में तो इसको पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। molecular डायग्नोस्टिक के डायरेक्टर डॉ निकुंज जैन ने बताया कि हमारे यहां सभी जांच लेटेस्ट मशीनों के द्वारा उच्च क्वालिटी की जाती हैं। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर विनीत अग्रवाल ने बताया यह आयोजन गायनी सोसाइटी और मोलेक्यूलर
इमेजिंग के सहयोग से संपन्न हो रहा है। उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट किया। कैंप के उद्घाटन समारोह में सांसद अनिल अग्रवाल की पत्नी दीपांजलि अग्रवाल एवं उनकी पुत्रवधू वैशाली अग्रवाल तथा विधायक अजीत पाल त्यागी की पत्नी पृथिका त्यागी व सीएमएस डॉ संगीता गोयल भी विशिष्ट अतिथि थी।
इस अवसर पर गायनी सोसाइटी की महिला रोग विशेषज्ञ अल्पना कंसल, डॉ रितु जैन, डॉ मनीषा अग्रवाल, डॉ बबीता राठी, डॉ शुभ्रा गुप्ता उपस्थित रहे।