यूपी – ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 12 स्थित सिविटेक स्ट्रिंग्स सोसायटी और नोएडा एक्सप्रेसवे के सेक्टर-144 पर स्थित गुलशन डायनेस्टी में क्रेडाई एनसीआर के तत्वावधान में नेत्र रोग और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान डॉक्टरों की टीम ने करीब 200 कामगारों की जांच की। इस दौरान नि:शुल्क ईसीजी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर की जांच के अलावा मुफ्त चश्मे भी वितरित किए गए। इस मौके पर कई विशिष्ट लोग विशेष रूप से मौजूद थे।
नेत्र रोग जांच शिविर में पाया गया कि बड़ी संख्या में कामगारों की आंखें कमजोर थीं। परिणामस्वरूप क्रेडाई एनसीआर ने दवाओं के साथ ही समस्या के समाधान के लिए मुफ्त चश्मे वितरित भी किए गए। सभी श्रमिकों को आवश्यक दवाएं भी दी गईं और नेत्रों के दोष के आधार पर चश्मे बनवाकर दिए गए। इस शिविर को लेकर गौड़ ग्रुप के सीएमडी और क्रेडाई एनसीआर के चेयरमैन मनोज गौड़ ने कहा कि “क्रेडाई एनसीआर निर्माण कार्यबल के समग्र विकास में विश्वास करता है और उनकी भलाई के महत्व को पहचानता है। चश्मा और दवाईयां वितरित करने का हमारा निर्णय निर्माण श्रमिकों के बीच कमजोर दृष्टि की समस्या के समाधान की दिशा में एक सक्रिय कदम है। हमारी सीएसआर पहल के माध्यम से, हम कामगारों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने और रियल एस्टेट क्षेत्र की वृद्धि और स्थिरता में योगदान करने का प्रयास करते हैं।