यूपी – गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में आश्वासन समिति की बैठक लेने पहुंचे नरेश उत्तम पटेल चेयरमैन उप्र विधान परिषद आश्वासन समिति एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत।
गाजियाबाद में आश्वासन समिति की बैठक लेने पहुंचे नरेश उत्तम पटेल ने गाजियाबाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने नरेश उत्तम पटेल का अभिनंदन एवं स्वागत किया। इसी मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के जिला सचिव एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष सौदान सिंह गुर्जर ने भी समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का फूलों का बुक्का देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन और महानगर अध्यक्ष रविंद्र यादव सहित तमाम समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजुद रहे।