यूपी – गाजियाबाद बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी को पार्टी अनुशासन हीनता अपनाने एवं विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण सोमवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। जिसकी जानकारी लेटर जारी कर वीरेंद्र जाटव जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी गाजियाबाद ने दी।
वीरेंद्र जाटव ने बताया जिला गाजियाबाद बहुजन समाज पार्टी गाजियाबाद जिला यूनिट द्वारा धर्मवीर चौधरी पूर्व प्रवक्ता बहुजन समाजपार्टी को पार्टी में अनुशासन- हीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की दी गयी रिपोर्ट की विभिन्न सूत्रों से छानवीन करने के बाद 11 सितंबर 2023 को इनको बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया है। जबकि इनको पार्टी में अनुशासन-हीनता अपनाने व पार्टी विरोधि गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावानी भी दी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नही आया है जिसकी बजह से पार्टी व मूवमेन्ट हित में इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।