यूपी – गाजियाबाद शूटिंग बॉल एसोसिएशन गाजियाबाद के तत्वावधान में जिला जूनियर बालक एवं बालिका शूटिंग बाल चैंपियनशिप का आयोजन 8 सितंबर 2023 को बाबा इंटरनेशनल स्कूल नंदग्राम में किया गया। जिसका उद्घाटन शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय पाल सिंह प्रमुख के द्वारा किया गया।
इस चैंपियनशिप में बालक वर्ग में 6 तथा बालिका वर्ग में 4 टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में एस डी पब्लिक स्कूल, राजनगर एक्सटेंशन ने बाबा इंटरनेशनल स्कूल को 15-21, 21-17, 21-18 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाबा इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय स्थान पर तथा डी पी एस तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में एस डी पब्लिक स्कूल राजनगर एक्सटेंशन ने एम पी एस संजय नगर को 21 -18, 21-16 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर एम पी एस संजय नगर तथा तृतीय स्थान पर बाबा इंटरनेशनल स्कूल की टीम रही।
बाबा इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्वेता तिवारी ने विजेता, उपजेता व तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रवींद्र तोमर, जिला जाट संघ के अध्यक्ष आनंद चौधरी, शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव जीतराज तोमर, अतुल तोमर, जितेंद्र चौधरी, सत्यम उपस्थित रहे ।
42वीं जूनियर उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग बॉल चैंपियनशिप बालक बालिका टीम का किया चयन
इस अवसर पर दिनांक 16 व 17 सितंबर को मैनपुरी में आयोजित होने वाली 42 वी जूनियर उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली जनपद गाजियाबाद की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों का चयन भी किया गया।
टीम इस प्रकार हैं बालक वर्ग :- संदीप, अनीश, अभय, जतिन, दीपक, सूरज, आर्यन, आदर्श, सागर, कृष्णा, शुभम, आरिफ व टीम कोच सत्यम।
बालिका वर्ग :- अंजली यादव, कमल मौर्य, अनु यादव, अंजलि, साक्षी, विद्या, ज्योति, दीक्षा, इशिका, आशी, गुनगुन, चांदनी व टीम कोच भावना शर्मा।
दोनों टीमें 15 सितंबर को उत्तर प्रदेश राज्य चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मैनपुरी के लिए प्रस्थान करेंगी।