यूपी – गाजियाबाद 5 सितंबर को संजय नगर के रामकृष्ण इंस्टीट्यूट में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया। सभी छात्रों ने अपनी कक्षाओं को सजाया और अपने शिक्षकों को गुलाब का गुलदस्ता दिया। समारोह में शिक्षकों के साथ-साथ प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन प्रदीप कुमार गर्ग भी मौजूद थे।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात विद्यालय की अध्यापिका नीना जैन ने सुंदर गीत गाकर सबका मन मोह लिया। विद्यालय की हिन्दी अध्यापिका निधि अग्रवाल ने शिक्षक दिवस क्यों मनाते है पर भाषण दिया। अध्यापिका तृषा द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति की गई। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ नमिता शर्मा ने सभी शिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद और सराहना की और स्कूल को नई ऊंचाइयां हासिल करने में उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद दिया। चेयरमैन प्रदीप कुमार गर्ग ने शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और वर्षों से संस्थान में उनके अपार योगदान के लिए शिक्षकों की सराहना भी की। पूरा कार्यक्रम खुशी खुशी संपन्न हुआ।