यूपी – गाजियाबाद डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना का संचार करने तथा अपने विचारों को प्रभावपूर्ण ढंग से अभिव्यक्त करने के कौशल का विकास करने के लिए विद्यालय के सभागार में अंतरसदनीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने अंतरसदनीय भाषण प्रतियोगिता में पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया तथा मेरे सपनों का भारत विषय पर अपने विचारों का प्रस्तुतीकरण किया।
विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए कि वह कैसे भारत की कल्पना करते हैं तथा युवा वर्ग किस प्रकार राष्ट्र के विकास में सहयोग दे सकता है। छात्रों ने राष्ट्र के कर्तव्यों का भली प्रकार से निर्वाह करने की शपथ भी ली तथा अहिंसा के मार्ग पर चलकर अपने सपनों के भारत का निर्माण करने के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए।
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर एक्सटेंशन की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय ने बताया कि अंतरसदनीय भाषण प्रतियोगिता विद्यार्थियों में भाषिक क्षमता का विकास करने तथा मौखिक झिझक को दूर कर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ विचार प्रकटीकरण का कौशल विकसित करने में सहयोगी रही।