यूपी – गाजियाबाद नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो-2023, सांस्कृतिक उत्सव की ऑफलाइन प्रतियोगिताओं का तीसरा दिन 26 दिसंबर को बड़े ही उत्साह व जोश के साथ आरम्भ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति से हुआ।
आज छात्रों में फिर से नया जोश व रवानगी थी। आज भी लगभग 53 स्कूलों के 500 छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर स्कूल की हैड़ टीचर सुसैन होम्स ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो – 2023 ने सभी 54 प्रतियोगिताओं में छात्रों को अपनी प्रतिभा कल्पनाशक्ति और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति के साथ साथ रचनात्मकता और संसाधनशीलता के प्रदर्शन का अवसर दिया है। उन्होंने कहा मैं उन सभी लोगों की भी सराहना करना चाहूगी जिन्होंने इस वार्षिक आयोजन को यादगार बनाने में योगदान दिया हैं।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूल थे इनविक्टिस इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर, सेठ आनन्दराम जयपुरिया, खेतान स्कूल, प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल आबूधाबी, सालवान पब्लिक स्कूल, प्रीटी पेंगविन स्कूल मोदीनगर, प्रारम्भ स्कूल, डी०पी०एस० इंटरनेशनल गाजियाबाद, सेठ आनन्दराम जयपुरिया, डी०एल०एफ० साहिबाबाद, ज्ञानश्री स्कूल, जे० के० जी इंटरनेशनल स्कूल, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, सिल्वर बेल्स स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, चौ०छबीलदास पब्लिक स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, रेनसॉ स्कूल, बुलन्दशहर, खेतान स्कूल सफायर इंटरनेशनल नोएडा, बालभारती पब्लिक स्कूल डी० पी० एस० सिद्वार्थ विहार, सेंट जेवियर हाई स्कूल, सर्वोत्त्म स्कूल, गुरुकुल – द स्कूल, परिवर्तन स्कूल, जी०डी० गोयनका स्कूल, ब्राइटलैंड स्कूल, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल।
समापन समारोह में स्कूल की हैड़ टीचर सुसैन होम्स ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों व छात्रों के मिले जुले प्रयास से शिक्षा के लिए आवश्यक कौशलों को बढावा देने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है। अन्त में विजेता स्कूल को ट्राफी प्रदान की गई। इस प्रकार क्रियो 2023 का सफलता पूर्वक समापन हुआ।