लखनऊ : भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय निराला नगर पर आयोजित भाजपा पिछड़े मोर्चा की अवध क्षेत्र की बैठक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
श्री कश्यप ने बताया कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा उत्तर प्रदेश की समस्त 403 विधानसभाओं पर पिछड़े समाज के 500 प्रभावशाली कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर समाज के हर घर में दस्तक दे पिछड़ों को लामबंद करने कर कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया मंडल व जिला स्तर पर पिछड़े वर्ग के महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यक्रम आयोजित कर उनके आदर्शो पर चलने को समाज को प्रेरित करेगा एवं मोर्चा अपनी सोशल मीडिया की 13 सदस्सीय टीम जो जिला और मंडल पर गठित है अब लोकसभा एवं विधानसभा स्तर पर भी उसका गठन कर लखनऊ में उनकी वर्कशॉप आयोजित की जाएगी तथा सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर के माध्यम से सरकार की योजनाएं एवं पिछड़े समाज के हित में लिए गए फैसलों को पिछड़े समाज के प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। बैठक में अवध क्षेत्र के सभी पदाधिकारी की उपस्तिथि में संबोधित करते हुए श्री कश्यप ने मोर्चे का विस्तार के लिए सभी को जुट जाने के लिए आह्वाहन किया एवं लोकसभा चुनाव की दृष्टि से सभी को घर घर उपस्तिथि दर्ज कराने के लिए और 80 में से 80 जीत के टारगेट के साथ लगने के लिए कहा।
श्री कश्यप ने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा न केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वी सदी भारत की सदी है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के नौ साल के नौ प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचर और आवंकवाद पर जीरो टोलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है। मंत्री कश्यप ने बैठक में सभी पदाधिकारियों को कहा की पिछड़े समाज के प्रत्येक घर में सरकार के कार्यों से अवगत कराना का लक्ष्य लेकर हमको धरातल पर उतरना है।