माशूम बच्चियों का स्कूल में लागातार हो रहा था शोषण एक एक बच्ची से पूछा तो लगभग 100 बच्चियों ने लिखित में दिया : परमोश यादव पार्षद
यूपी – गाजियाबाद शाहपुर बम्हेटा स्थित किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ राजीव पांडे के खिलाफ अभिभावकों ने नाबालिक छात्राओ से छेड़ छाड़ व अश्लील हरकत करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
अभिभावकों ने बताया की छात्राओं ने पहले भी कई बार दबे शब्दो मे शिकायत की थी लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नही दिया। 21 अगस्त को जब एक लड़की को उसने ऑफिस में बुलाया और उसके साथ ज्यादा बत्तमीजी की तो वह लड़की रोते हुए ऑफिस से बाहर आयी और उसने बाकी लड़कियों को बताया तो सब ने आपस मे बात की, कि ये सब हमारे साथ भी चल रहा है और अपने अपने घर आकर मुखर रूप से बताया, जिसके बाद सभी अभिभावकों के मन मे आक्रोश आया और अपने वार्ड की पार्षद परमोश यादव को बताया।
अभिभावक अनिल यादव ने बताया की एक बच्ची उनके परिवार से भी पढ़ती है और एक बच्ची पार्षद के परिवार से भी है।अनिल यादव पार्षद जी के साथ स्कूल में पहुँचे और मैनेजर से बात की इसी दौरान पार्षद परमोश यादव ने स्कूल की बच्चियों से अकेले में बात चीत की तो कक्षा 7, 8, 9 व 10 की नाबालिक छात्राओ ने पार्षद को लिखित में भी शिकायत दी। तभी गांव से अचानक अभिभवकों और गांव वालों की भीड़ स्कूल में आ घुसी और प्रधानाचार्य से हाथापाई हो गयी। परमोश यादव का कहना है कि मैने और अनिल यादव ने समझा बुझाकर भीड़ को बाहर निकाल दिया और पुलिस को फोन करके बुलाया सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड है। लेकिन जब हम थाने में बच्चियों को लेकर रिपोर्ट लिखाने गए तो नाबालिक बच्चियों के कई घंटे बिठाकर रखा। तीन बार तहरीर बदली गयी। 22 अगस्त की रात को तीसरी बार एसीपी ने बुलाकर अभिभावकों को हड़काते हुए तहरीर ली। अनिल यादव का कहना है कि हमे मालूम हुआ है कि हम अभिभावकों सहित पार्षद पर भी संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन हम अपनी बच्चियों के लिए जरूर लड़ेंगे चाहे हमे कही तक जाना पड़े। उक्त अपराधी को एसीपी ने थाने में वाईपी ट्रीटमेन्ट दिया, जब कि उसे हवालात के अंदर होना चाहिए था। उन्होंने कहा पुलिस हमारे दमनपर उतारू है।