• जातीय जनगणना के बिना सामाजिक न्याय की संकल्पना पूरी नहीं होगी : हरेंद्र अग्रवाल पूर्व एमएलसी
यूपी – गाजियाबाद 20 अगस्त को
पिछड़ा वर्ग विभाग जिला कांग्रेस द्वारा जातीय जनगणना और ओबीसी आरक्षण बढ़ाओ मंडल सम्मेलन गाजियाबाद के विरोहा गार्डन जीटी रोड पर सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दीपा कौल पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा वैचारिक तौर पर पिछड़ी जातियों की विरोधी है। संघ परिवार हमेशा आरक्षण और सामाजिक न्याय को ख़त्म करने के लिए गिरोहबंदी करता रहा है। भाजपा ने सिर्फ़ पिछड़े समाज को ठगने का काम किया है।
पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी ने भारतीय इतिहास का सबसे क्रांतिकारी मुद्दा उठाया है कि 50 फ़ीसदी आरक्षण की सीमा समाप्त की जाए और ओबीसी समाज का आरक्षण बढ़ाया जाए। यह सामाजिक न्याय की क्रांति है, इससे पिछड़े समाज की दशा और दिशा बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना के बिना सामाजिक न्याय की परिकल्पना पूरी नहीं होगी। सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुलदीप मलिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की चार राज्यों में सरकार है, जिसमें से तीन मुख्यमंत्री ओबीसी समाज से हैं। पूरे देश में ओबीसी समाज के हित के लिए कांग्रेस संघर्ष कर रही है। चौधरी सुरेंद्र सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष अलीगढ़ ने कहा कि मोदी-योगी सरकार में हुई भर्तियों में ओबीसी समाज के युवाओं का हक़ मारा गया है। ओबीसी समाज का उत्पीड़न चरम पर है। मनोज फौजी महासचिव पिछड़ा वर्ग ने कहा कि अति पिछड़े समाज को भाजपा ने सिर्फ़ इस्तेमाल किया। भागीदारी के नाम पर भाजपा ने सिर्फ़ अपने एजेंटो को पद दिया। आने वाले लोकसभा के चुनाव में भाजपा को करारा जवाब दिया जाएगा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना से ही पिछड़े दलितों का सामाजिक व आर्थिक विकास संभव हो सकता है। आज समय आ गया है कि सरकार को जातिगत जनगणना कराकर जिसकी जितनी संख्या है उसके हिसाब से उनको भागीदारी सुनिश्चित करना पड़ेगा।
लोकेश चौधरी महानगर अध्यक्ष ने कहा कि संविधान ही दलित और पिछड़ों का मूल हथियार है।कांग्रेस सरकार आएगी तो इसी के हिसाब से सभी जातियों का आरक्षण तय किया जाएगा। सुनील चौधरी पूर्व कार्यवाहक महानगर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्षरत है। अगर जातिगत जनगणना के लिए जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा।
विजयपाल चौधरी जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग गाजियाबाद ने कहा की केंद्र सरकार इस जातिगत जनगणना से क्यों भाग रही है यह समझ से परे है। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि मैं पिछड़े समाज से आता हूं परंतु सबसे ज्यादा यदि पिछड़ों का नुकसान हुआ है तो इस मोदी सरकार में हुआ है। मोदी सरकार आरक्षण को समाप्त करने की रणनीति पर काम करती रही है। पिछड़ों को दबाने के के लिए अपना पूरा हथकंडा लगाए हुए हैं।
सम्मेलन में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित हुएः
1. सामाजिक न्याय की अवधारण बिना जातीय जनगणना के पूरा नहीं हो सकती है, लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए जातीय जनगणना ज़रूरी है।
2. आरक्षण की 50 फ़ीसदी की सीमा को तत्काल हटाया जाए ताकि पिछड़ी जातियों को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण मिले।
3. ओबीसी का आरक्षण बढ़ाकर आबादी के अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित किया जाए।
4. अतिपिछड़े समाज की हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए।
कार्यक्रम में आदिल चौधरी दीपक चौधरी सुभाष कुमार नरेश कुमार विजय चौधरी बॉबी अन्ना सुनील भारती विनोद कर्दम कमरुद्दीन सैफी वरुण कुमार शर्मा अमीर हसन वसीम अहमद पंडित मनोज कौशिक गुलफाम कुरैशी धर्मेंद्र भाटी अर्जुन शर्मा एडवोकेट अनिल गुर्जर गुलफाम कुरेशी अरुणेश यादव अमित यादव विनीत त्यागी मनोज कुमार शर्मा यशवीर चौधरी धर्मेंद्र चौधरी सुनील शर्मा मोहित गोड सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।