Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल ई ब्लॉक कवि नगर में 77वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ परम पूज्य 108 मुनि अनुकरण सागर जी महाराज के सानिध्य में मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के समय विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जेपी जैन, सचिव अजय जैन, उप सचिव सुनील जैन, अनुराग जैन व उनकी धर्मपत्नी, धर्मेंद्र जैन, जेके जैन, आरसी जैन, प्रदीप जैन, प्रधानाचार्या लता चंद्रा तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ उपस्थित सभी गणमान्य लोगों अभिभावक, अध्यापक मंडल तथा छात्र छात्राओं ने करतल ध्वनि के साथ राष्ट्रगान गाकर तिरंगे का सम्मान किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी उसके पश्चात छात्र, छात्राओं द्वारा मार्च- पास्ट तथा मॉकड्रिल किया गया तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों ने शारीरिक संतुलन एवं एकता दिखाते हुए पिरामिड का प्रदर्शन किया।


छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत ‘लहरा दो’ गीत पर एक बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति की। छोटे-छोटे बच्चों ने भी आजादी के इस जश्न में सुंदर कविताओं की प्रस्तुति की और फैंसी ड्रेस के माध्यम से अपने क्रांतिकारियो को याद किया। कुछ बच्चे झांसी की रानी, चंद्रशेखर आजाद, प्रधानमंत्री मोदी जी बनकर आए। छात्राएं जहान्वी व विशाखा ने इंग्लिश और हिंदी में भाषण के माध्यम से अपने क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए देश के प्रति नैतिक जिम्मेदारियां के बारे में बताया। स्कूल के बहुत ही छोटे बच्चे नर्सरी और के जी के बच्चों ने ‘हम हैं इंडिया वाले’ सॉन्ग पर बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति दी। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य(आरंभ है प्रचंड) और ‘इट हैपेंस ओन्ली इन इंडिया’ ने पूरे वातावरण को ही देश भक्ति में भिगो दिया।

इस अवसर पर मुनि अनुकरण सागर महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए हमें अपनी इंद्रियों पर संयम रखना आना चाहिए एवं अपने माता-पिता द्वारा दिए गए संस्कारों को कभी भी नहीं भूलना चाहिए और अपने अध्यापकों को सदैव सम्मान देना चाहिए यही हमारी उन्नति का मार्ग है। शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं है अपितु हमारे अंदर नैतिक मूल्यों का सर्जन कर हमारे जीवन का उत्थान करती है।

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अजय जैन ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद हमारे देश में बहुत प्रगति हुई है परंतु अभी भी बहुत सी बुराइयां और समस्याओं से देश को बचाना है और यह तभी संभव है जब हम अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालें, उन्होंने कहा आज की नई पीढ़ी को आगे आकर अपने देश की सुरक्षा एवं स्वतंत्रता के लिए सजग रहना चाहिए तभी देश का विकास और प्रकृति संभव है, उन्होंने कहा हमारे विद्यालय का भरसक प्रयास रहता है कि बच्चों में अच्छे संस्कार डाले जाएं।
विद्यालय की प्रधानाचार्य लता चंद्र ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों तथा बच्चों का धन्यवाद दिया उन्होंने अपने अध्यापक मंडल के सहयोग की भी सराहना की और कहा कि बिना सहयोग के कोई भी आयोजन सफल नहीं हो सकता। विद्यालय की कोऑर्डिनेट परिना जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिनवाणी स्तुति के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।