यूपी – गाजियाबाद स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ मनाते हुए दयाल पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण विद्यालय के प्रबंधक सरदार दामोदर सिंह जग्गी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यापकों के द्वारा आजादी के मतवालों के गीत गाए गए तथा शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सतविंदर कौर ने भारतवर्ष की एकता और अखंडता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा विद्यालय के उप प्रबंधक के. दयाल सिंह जग्गी, अध्यक्ष सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य दीपिंदर कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कल्पना, सुरेंदर, अलका, दीपक, नेहा, क्रान्ति, राखी, दुलारी, मानसी, रेनू, रोहित, सीमा, दीपा, सरला का विशेष सहयोग रहा।





