यूपी – गाजियाबाद राजनगर स्थित बसपा जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। आजादी की वर्षगांठ पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बसपा जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया मुख्य अतिथि रहे रामप्रसाद प्रधान प्रभारी मेरठ मंडल, वशिष्ठ अतिथि रहे मेघानंद जाटव प्रभारी मेरठ मंडल। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाटव एडवोकेट ने की कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र मोहित एडवोकेट जिला महासचिव ने किया।
इस अवसर पर देश के लिए कुर्बानी देने वाले अमर शहीदों को नमन किया गया। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हुए सभी जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई और देश में आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले सभी शहीदों की वीरगाथाओं का उल्लेख किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष असलम मंसूरी, जिला कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला सचिव प्रदीप मौर्या, विधानसभा अध्यक्ष जसवंत जाटव, मुकुट लाल, चतरै, स्वामी मोहन, मनोज कुमार, राजवती गौतम पूर्व पार्षद, बृजलाल जाटव, दर्शन प्रधान लोनी, देवसागर लोनी, प्रदीप जाटव एडवोकेट, राजकुमार तोमर, रामधारी, बाबूलाल सेन वरिष्ठ बसपा नेता, मिन्टू जाटव, रहीश अली मौजूद रहे।