यूपी – गाजियाबाद 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ
राम किशन इंस्टीट्यूट में 77वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कुमार गर्ग, डायरेक्टर आलोक गर्ग एवं लवीना अनिल गर्ग, प्रधानाचार्य डॉ. नमिता शर्मा एवं संचालिका कविता भटनागर, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता एवं विवेक अग्रवाल के द्वारा झंडा फहराया गया। ध्वज के सम्मान में छात्रों ने राष्ट्रगान गाया। इसके अतिरिक्त देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता एवं विवेक अग्रवाल ने सभी अध्यापिकाओं एवं छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। स्कूल डायरेक्टर आलोक गर्ग ने सभी छात्रों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अंत में छात्रों में बिस्कुट वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।