Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

मूल पहचान के साथ कार्य करें धार्मिक पहचान छुपाकर कार्य करने वालों पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई : विकास हिंदू

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

धार्मिक पहचान छुपा कर 30 साल पुराने गणेश पूजा घर का नाम बदलकर हुआ जनरल स्टोर

हिंदूवादी नेता विकास हिंदू ने पूरे मामले को उजागर करने से लेकर नाम परिवर्तन कराने तक किया नेतृत्व

यूपी – गाजियाबाद पिछले 30 वर्षों से अपनी धार्मिक पहचान छुपाकर हिंदू धर्म के लोगों को मंदिर में पूजा पाठ का सामान देख रहे दुकानदार की दुकान का हिंदूवादी नेता विकास हिंदू ने करवाया नाम परिवर्तन। उन्होंने कहा काम करने से कोई परेशानी नहीं लेकिन धार्मिक पहचान छुपाकर ना करें विश्वासघात।

विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में गणेश पूजा घर के नाम से दो दुकान एक मुस्लिम परिवार अपनी धार्मिक पहचान छुपा कर विगत 30 वर्षों से संचालित कर रहा था। दोनों ही दुकानों का नाम गणेश पूजा घर रखा हुआ था। तमाम हिंदू आबादी व्रत, त्योहार पर यहां से पूजा पाठ के सामान की खरीदारी करते रहे हैं। यह जानकारी जब पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विजयनगर एवं हिंदूवादी नेता विकास हिंदू को मिली तो वह अकेले ही दुकान पर पहुंच गए। दुकान पर एक हिंदू लड़का बैठा हुआ था जो अपना नाम विकास बता रहा था मलिक का नाम पूछने पर वह कुछ बताने को तैयार नहीं था लेकिन उसने फोन करके दुकान के मालिक दानिश उर्फ आमिल अहमद को बुला लिया। दानिश के साथ उसके पिता नसीम भी थे। विकास हिंदू ने उनसे पूछा आपने अपनी पहचान छुपा कर दुकान का नाम गणेश पूजाघर हमारे हिंदू देवी देवताओं के नाम पर क्यों रखा है तो इसके जवाब में नसीम ने कहा कि हमारी दुकान 30 साल से चल रही है जिसकी इच्छा होती है वह सामान ले लेता है। यदि कोई हमसे हमारा नाम पूछता है तो हम अपना नाम सही बताते हैं। दुकानदार ने कहा कि हमने जो जीएसटी लिया हुआ है उसमें भी प्रोपराइटर का नाम आमिल है, इस पर विकास हिंदू ने कहा हमें आपके काम से कोई आपत्ति नहीं है, आपत्ति है तो इस बात से कि आप अपनी दुकान अपनी मूल पहचान के साथ अपने नाम से चलाएं किसी को भी धोखे में ना रखें। नसीम ने पहले एतराज किया लेकिन बाद में इस बात के लिए राजी हो गए कि हम दुकान पर प्रोपराइटर में अपना नाम बोर्ड पर अंकित करवा देंगे, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपना पूरा नाम नहीं लिखवाया केवल आमिल लिखवाया और उसको भी एक रूई के पैकेट से ढक कर रखा बाद में जब इस बात का विरोध क्षेत्रीय जनता द्वारा किया गया तो विकास हिंदू ने इस बात की जानकारी विजयनगर थाने को दी उसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ वह दुकान पर पहुंचे और उनको नाम पूरा लिखना के लिए कहा काफी विरोध के बाद वह तैयार हुए और अपनी दुकान का नाम बदलकर जनरल स्टोर प्रोपराइटर आमिल अहमद कर लिया।

विकास हिंदू ने कहा हमें यह समझ में नहीं आता कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि कुछ लोग मूल पहचान छुपा कर इस तरह के कार्य कर रहे हैं। कहीं यह हमारे हिंदू धर्म को भ्रष्ट करने का कोई सुनियोजित षड्यंत्र तो नहीं है? यह तो ईश्वर ही जाने। हमने तो कई जगह पर ऐसे वीडियो भी देखे हैं जिसमें कुछ मुस्लिम लोग खाने-पीने की चीजों को झूठा करके बेच रहे होते हैं या हिंदू पब्लिक को दे रहे होते हैं। यदि इसी तरह का कोई मामला यहां पर भी निकला तो यह हिंदू समाज और धर्म के प्रति गहरा आघात होगा।


विकास हिंदू ने बजरंग दल, क्षेत्रीय जनता एवं स्थानीय पुलिस को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की, साथ ही विकास हिंदू ने दूसरे सभी धर्मो अथवा समुदाय के लोगों से अपील कि यदि आप धार्मिक पहचान छुपाकर कोई भी कार्य कर रहे हैं तो तत्काल प्रभाव से उसका नाम बदलकर अपनी मूल पहचान के साथ कार्य करें अथवा इस तरह से धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य न करें अन्यथा यदि फिर भी कोई व्यक्ति इस तरह का कार्य करता हुआ पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई करायी जाएगी। इस संघर्ष में विकास हिंदू के साथ सोनू बजरंगी, अनुपम बजरंगी, पवन शर्मा, हेमंत बजरंगी, पवन बजरंगी, नागेश शर्मा, हिमांशु बजरंगी, सनी बजरंगी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।