यूपी – गाजियाबाद एक जनप्रतिनिधि का फर्ज है कि अपने क्षेत्र की प्रत्येक जनसमस्या का प्राथमिकता से निस्तारण कराए और जनता की समस्या को अपनी समस्या मानकर उनके हर दुख सुख में शामिल हो। इसी कसौटी पर लोनी नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा और पूर्व चेयरमैन मनोज धामा खरे उतरते हुए नजर आ रहे हैं। जहां आमतौर पर नगर पालिका से जुड़े जनप्रतिनिधि एक तय समय में जनता से मिलना पसंद करते हैं और केवल कुछ ही घंटों में सरकारी कार्यालय में बैठकर केवल अपने निकाय से संबंधित कार्यों का निपटारा करते हैं। लेकिन इससे उलट लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा और पूर्व चेयरमैन मनोज धामा सुबह से लेकर शाम तक लोगों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए नजर आ रहे हैं।
एक तरफ चेयरमैन रंजीता धामा नगर पालिका कार्यालय में लोगों की जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कर रहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व चेयरमैन मनोज धामा अपने बेहटा हाजीपुर स्थित कैंप कार्यालय पर लोनी क्षेत्र की जनता का स्वागत करने के लिए देर रात तक मौजूद रहते हैं। प्रत्येक दिन सुबह से लेकर देर रात तक लोगों का आवागमन चेयरमैन कार्यालय पर जारी रहता है।
चेयरमैन रंजीता धामा का कहना है कि जिस कार्य के लिए लोनी की जनता ने उनके परिवार पर लगातार तीसरी बार विश्वास जताया है बस मेरा प्रयास है कि उनके विश्वास पर खरा उतर सकूं और पिछले कार्यकाल में जो कार्य छूट गए हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करा सकूं। वहीं मनोज धामा की मानें तो पहले कार्यकाल के दौरान हमने लोनी में 25 वर्ष बनाम 5 वर्ष का नारा दिया ही नहीं था बल्कि उसे साकार करने का भी पूरा प्रयास किया और उसी का परिणाम है कि जनता ने विश्वास करके हमें तीसरी बार नगर पालिका की जिम्मेदारी दी। जनता की कसौटी पर जनप्रतिनिधि अगर खरा ना उतरे तो जनता पांच वर्षों में ही उससे किनारा कर लेती है लेकिन जितना प्यार लोनी की जनता ने हमें दिया है उसके हम जीवन भर ऋणी रहेंगें और रही बात जनसेवा की तो वो हमारे खून में हैं और मेरे दरवाजे सुबह दस से बारह बजे तक नहीं बल्कि 24 घंटे मेरे क्षेत्रवासियों के लिए खुले हुए हैं, वो जब चाहे अपनी समस्या लेकर यहां आ सकते हैं।