यूपी – गाजियाबाद रविवार शाम को समाजवादी पार्टी द्वारा नगर पंचायत निवाड़ी में संगठन विस्तार के लिए विधानसभा अध्यक्ष देववृत धामा के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने शिरकत की। संचालन देववृत धामा और कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजवादी नेता सुरेंद्र त्यागी ने की। अपनी विधानसभा में पधारने पर अध्यक्ष देववृत धामा व चेयरमैन अनिल त्यागी के साथ निवाड़ी के नेताओं ने मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
गौरतलब है की नगर अध्यक्ष पद के लिए देववृत धामा व निवाड़ी से समाजवादी पार्टी के नव निर्वाचित नगर पंचायत के चेयरमैन अनिल त्यागी व इकरामुद्दीन मलिक, अब्बास सैफी, मेहरू नगला सरीके विधानसभा कमेटी के नेताओं का नगर अध्यक्ष के लिए महीने भर से मंथन चल रहा था। निवाड़ी से नगर अध्यक्ष के लिए 9 प्रार्थना पत्र आए थे फिर लंबे मंथन के बाद कर्मठ, ईमानदार, सरल स्वभावी सभी को जोड़कर चलने वाले पण्डित अजय शर्मा को नगर अध्यक्ष पदभार सौंपने का जिला अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन व विधानसभा अध्यक्ष देववृत धामा ने नगर अध्यक्ष अजय पंडित का फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया व मनोनयन पत्र सौंपा और अपना वक्तव्य देते हुए निवाड़ी के सभी धर्मों, समुदायों व जातियों के लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और मोदी सरकार की करनी और कथनी में अंतर समझने की अपील करते हुए कहा की अब जनता भाजपा की झूठ फरेब की ओछी राजनीति को समझ चुकी है और 2024 के चुनाव में भारत की जनता इन्हे डबल डिजिट पर लाकर खड़ा कर देगी।
इस अवसर पर शकील मालिक, राजन त्यागी, दीपक कश्यप, नूर मोहम्मद, साबिर अली, अमित त्यागी, दीपक त्यागी, विपिन त्यागी, नेक ठेकेदार, अंकित त्यागी ने अपनी अपनी टीमों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई और अपने विचार रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में आस्था जताई और आजीवन उनकी नीतियों पर चलने का निर्णय लिया।
मुरादनगर से चलकर आए विधानसभा अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, जिला कार्यकारिणी से अब्बास हैदर, दिनूखान, सचिन दीक्षित आदि ने अपना वक्तव्य देते ही भाजपा की धर्म के नाम पर बांटकर, आपस में लड़ाकर देश को बेचने और महंगाई व बेरोजगारी की आंच मे झोंकने की नीतियों से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
निवाड़ी से इस सभा में ओम त्यागी, बिट्टू त्यागी, मोनू त्यागी, अख्तर अनुज शर्मा, अमित शर्मा जोगिंदर मिस्त्री, राजकुमार, फरीद, निसार अल्वी, आशिफ सैफी, अविनाश सोनी, एडवोकेट जितेंद्र त्यागी, सचिन त्यागी, जब्बर सैफी, राहुल त्यागी, अमित पंडित, नूर मोहम्मद, दानिश अल्वी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।