यूपी – गाजियाबाद में 20 अगस्त को कांग्रेस द्वारा पिछड़ा वर्ग मंडलीय सम्मेलन का आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारियों को लेकर ओबीसी वर्ग के जिला अध्यक्ष विजयपाल चौधरी ने पूर्व मेयर प्रत्याशी लालमन पाल के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
गाजियाबाद में 20 अगस्त दिन रविवार को कांग्रेस पिछड़ा वर्ग मंडलीय सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में पूर्व मेयर प्रत्याशी लाल मनपाल के प्रतिष्ठान पर सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा करते हुए विजयपाल चौधरी जिला अध्यक्ष ओबीसी गाजियाबाद गाजियाबाद ने कहा पिछड़ा वर्ग मंडलीय सम्मेलन में जाति आधार पर जनगणना पर जोर दिया जाएगा जिससे कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उतनी उसकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से लालमन पाल पूर्व मेयर प्रत्याशी आदिल चौधरी जिला कोषाध्यक्ष दीपक चौधरी जिला उपाध्यक्ष विकास पाल नरेश कुमार मौजूद रहे।