यूपी – गाजियाबाद जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा का स्थानांतरण होने पर बार एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को धूमधाम से विदाई समारोह मनाया गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने उन्हें बुके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा का स्थानांतरण गाजियाबाद से पीलीभीत के जिला जज के रूप में हाईकोर्ट द्वारा किया गया है। उन्होंने कार्यभार छोड़ दिया है। उनके स्थान पर अनिल कुमार सिंह की तैनाती की गई है। जिनका स्थानांतरण मैनपुरी से गाजियाबाद किया गया है।
सोमवार को बार एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा का अधिवक्ताओं ने आतिश बाजी छोड़कर और बैंड बाजे के साथ विदाई समारोह किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार त्यागी कैली ने कहा कि गाजियाबाद के इतिहास में जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा का नाम सदैव याद किया जाएगा। इन्होंने अपने व्यवहार और न्याय प्रक्रिया से अधिवक्ताओं का दिल जीत लिया। इतने ऊंचे पद पर होकर भी, इतने सरल होना आसान नहीं। हमारे जिला जज जैसे व्यक्ति देखने को शायद ही मिलते है। विदाई समारोह के दौरान जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि गाजियाबाद के अधिवक्ताओं से जो प्रेम व सम्मान उन्हें प्राप्त हुआ है उसे वह सदैव याद रखेंगे। अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा जुझारू होकर इसी तरह से ईमानदारी और सच्चाई के साथ कार्यरत रहे। अगर हम अपना कार्य सही तरीके से करते हैं, तो हमारी जीत को कोई रोक नहीं सकता। साथ ही उन्होंने सम्मान देने के लिए अधिवक्ताओं का धन्यवाद भी किया।





