यूपी -गाजियाबाद सदर तहसील गाजियाबाद में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के प्रयासों के बाद अब सदर तहसील स्थित सभी अधिवक्ता चैंबर्स के विद्युत कनेक्शन कमर्शियल से डोमेस्टिक कर दिए जाएंगे। यही नहीं उनके घर में बने एडवोकेट ऑफिस 50 वर्ग गज तक के एरिया को डोमेस्टिक विद्युत कनेक्शन करने के आदेश जारी हुए।
तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दायर याचिका संख्या:- 2637 / 2023 जो की विधुत विभाग गाजियाबाद के खिलाफ दायर की गई थी जिसमें तहसील सदर गाँधीनगर गाजियाबाद स्थित सभी वकीलों के चैम्बर से कामर्शियल बिजली का बिल लिया जा रहा था। जो कि विधि विरुद्ध था जिस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच ने याचिकाकर्ता तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला करते हुए सभी वकीलों के चेम्बर्स एवं उनके घर में बने एडवोकेट ऑफिस 50 वर्गगज तक के एरिये को डोमेस्टीक (आवासीय) विद्युत कनेक्शन करने के आदेश जारी किए है।
जिस पर गाजियाबाद विधुत खण्ड तृतीय के वरिष्ठ अधिकारी अवनीश कुमार एक्सन से अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा की वार्ता हुई जिस पर उन्होंने हाई कोर्ट के उक्त ऑर्डर का संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया है कि जल्द ही सदर तहसील स्थित सभी अधिवक्ता चैम्बर्स के विद्युत कनेक्शन कामर्शियल से डोमेस्टिक कर दिए जाएंगे।
उक्त फैसले से सभी अधिवक्ता साथियों में काफी उत्साह का माहौल।