यूपी – गाजियाबाद एम एम एच कॉलेज में मंगलवार को प्राचार्य कक्ष में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसको प्राचार्य प्रो. पीयूष चौहान ने संबोधित करते हुए मुख्य रूप से पिछले डेढ़ साल में किए गए विकास कार्यों सम्बंधी जानकारी को साझा किया।
प्राचार्य ने विस्तार से बताया कि महाविद्यालय ने विभिन्न 32 उच्च संस्थाओं / समूहों के साथ एमओयू साइन किया है जिससे महाविद्यालय के छात्र छात्राएं तो लाभान्वित होंगे ही साथ ही साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों/ वर्गों को भी फायदा होगा। महाविद्यालय के जिमनेजियम में योग हॉल का निर्माण तथा बैडमिंटन कोर्ट पर टेराफ्लेक्स फ्लोरिंग की गई है। वर्मी कंपोस्ट प्लांट का निर्माण किया गया। महाविद्यालय के बॉटनी विभाग एवं बीबीए/बीसीए की छत पर सोलर प्लांट लगाए गए हैं जो विद्युत बिल को न्यूनतम करने में भूमिका निभा रहे हैं। कॉलेज में 12 स्मार्ट क्लास रूम तैयार किए गए हैं जो कि स्मार्ट बोर्ड और प्रोजेक्टर से सुसज्जित हैं। भौतिकी विभाग में सेमेस्टर/ नेप के अनुसार उपकरणों की खरीद की गई। विधि विभाग के लिए उच्च कोटि के मूट कोर्ट का निर्माण किया गया है। लायब्रेरी में डेल नेट और इनफ्लिब नेट सब्सक्रिप्शन लिया गया है जिसका शिक्षक समुदाय एवम् छात्र छात्राओं द्वारा बृहद सदुपयोग किया जा रहा है।महाविद्यालय में पुरातन छात्र परिषद को पुनर्जीवित किया गया तथा 28 मई 23 को पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। पूरे महाविद्यालय में रिपेयरिंग एवं सभी भवनों में पेंटिंग का कार्य पूर्ण किया गया।
मीडिया प्रभारी कुमुदेश कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में 31 जुलाई से नाक पियर टीम द्वारा भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसमें शामिल टीम मेंबर सभी विभागों/समितियों में जा कर उनकी उपलब्धियों एवं किए गए नवाचार/ क्रिया कलापों तथा उसके उचित डॉक्यूमेंटेशन की जाँच कर रहे हैं। सभी विभागाध्यक्षों/संयोजकों/आई क्यू ए सी तथा प्राचार्य से विस्तृत डिस्कशन के उपरांत नाक रिपोर्ट का कार्य सम्पादित हो सकेगा।