यूपी – रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेंचुरी के नये बोर्ड के स्थापना समारोह का अयोजन 8वीं बटालियन एनडीआरएफ में किया गया। जहां क्लब के नये बोर्ड को कार्यभार सौपते हुए रोटेरियन अवधेश कुमार त्यागी को अध्यक्ष और रोटेरियन राहुल त्यागी को सचिव पद दिया गया। इस अवसर पर पी के तिवारी कमांडेंट एनडीआरएफ एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रियतोष गुप्ता मुख्य अतिथि थे।
अवधेश कुमार त्यागी ने सभी अतिथियों का शुक्रिया अदा किया और समाज के लिए कुछ काम आ सके उसके लिए सबसे सहयोग की कामना की। इस अवसर पर सुभाष जैन चेयरमैन सिल्वरलाइन स्कूल, जे के गौड़ चेयरमैन जे.के.जी इंटरनेशन स्कूल, प्रशांत राज, आशीष मित्तल, अमित गुप्ता संस्कार स्कूल, रवि बाली, विवेक तोमर, औचित्य त्यागी एवं क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।