Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

47वीं वाहिनी पी०ए०सी० टास्क फोर्स प्रांगण में भव्य दीक्षान्त समारोह का आयोजन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

उत्तर प्रदेश पीएसी को मिले 82 प्रशिक्षित सिपाही

यूपी – गाजियाबाद 47वीं वाहिनी पीएसी टास्क फोर्स गाजियाबाद के प्रांगण में प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तर-प्रदेश पीएसी को मिले 82 जवान। यह सभी जवान उत्तर प्रदेश की विभिन्न पीएसी वाहिनियों में नियुक्त होगें।

उ०प्र० पीएसी के जवानों का प्रशिक्षण माह फ़रवरी 2023 से इस वाहिनी में चल रहा था। छः माह का आधारभूत प्रशिक्षण पूर्ण कर 31 जुलाई 2023 को भव्य दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि सुधा सिंह सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद की अध्यक्षता एवं सहायक सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी टास्क फोर्स गाजियाबाद सुरेश कुमार की उपस्थिति में संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि द्वारा आशीष वचन एवं कुशल मार्गदर्शन पर चलने हेतु प्रेरित किया तथा कर्तव्य पालन एवं ड्यूटी के प्रति ईमानदारी सतर्कता की शपथ दिलायी गयी। सभी 82 जवानों में से सर्वांग सर्वोत्तम का खिताब चेस्ट नं0 44 विक्रम सिंह , प्रथम समूह (अन्तःविषय) का खिताब चेस्ट नं0 24 नमों नारायण भानू , द्वितीय समूह में चेस्ट नं0 38 दीपक कुमार प्रदीप कुमार, तृतीय समूह में चेस्ट नं० 24 नमों नारायण, चतुर्थ समूह में चेस्ट नं0 82 अमित, पंचम समूह में चेस्ट नं0 47 रिपुदमन तथा बाहय विषय में शारीरिक प्रशिक्षण में प्रथम चेस्ट नं0 01 विनय कुमार , पदाति प्रशिक्षण में चेस्ट नं0 05 गौरव कुमार शुक्ला , शस्त्र प्रशिक्षण में चेस्ट नं0 71 पुष्पेन्द्र कुमार, फील्ड क्राफ्ट में चेस्ट नं0 23 दीपक कुमार विजेन्द्र, साक्षात्कार में प्रथम चेस्ट नं0 65 सचिन कुमार राय धर्मवीर, परेड कमाण्डर प्रथम चेस्ट नं0 36 मुकेश कुमार, परेड कमाण्डर द्वितीय चेस्ट नं0 72 शिववृत सिंह एवं परेड कमाण्डर तृतीय चेस्ट नं0 45 अमित विश्वकर्मा को ट्रॉफी व प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी टास्क फोर्स गाजियाबाद सुधा सिंह (IPS) द्वारा अपने सम्बोधन से जवानों में पूर्ण जोश व उत्साह भर दिया गया। इस अवसर पर वाहिनी चिकित्सा अधिकारी नीरज कुमार, अखिलेश कुमार शिविरपाल, चेतराम मीणा, आर०टी०सी० प्रभारी, मोमराज सिंह सूबेदार मेजर, राजपाल सिंह सहायक शिविरपाल इस मौके पर उपस्थित रहे।