Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

राष्ट्रीय सैनिक संस्था एवं इंडियन एयर फोर्स एसोसिएशन ने शहीद स्मारक पार्क पर मना कारगिल विजय दिवस

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

तबादले पर आए प्रत्येक अधिकारी ड्यूटी जॉइन करने से पहले शहीद स्मारक पार्क मे सर झुकाए : राज शर्मा

यूपी – गाजियाबाद मेरठ रोड पर मनन धाम मंदिर के सामने शहीद स्मारक पार्क पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था की गाजियाबाद इकाई की महिला विंग एवं इंडियन ऐयर फोर्स एसोसिएशन गाजियाबाद ने कारगिल विजय दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर पवन सिन्हा गुरुजी ने सैनिकों के बलिदान के बारे मे अनेकों उधारण दिए और कहा की जब हम अपने पुरखों का श्राद्ध मनाते है तो हमे सैनिकों के लिए भी श्राद्ध मनाना चाहिए जिनकी वजह से हमारा अस्तित्व बचा हुआ रहे।

कार्यक्रम मे  बतौर मुख्य अतिथि आंध्रा प्रदेश सरकार के सलाहकार राजन छिब्बर ने कहा की सैनिकों की पहचान दो शब्दों से होती है पहला मजदूर यानि मजे से दूर और दूसरा हैंडसम यानि हेल्पिंग हैंड टू सम वन।

24 घंटे आपदाओ से निपटने के लिए तैयार रहने वाले एनडीआरएफ की 8 वीं बटालियन के एसिस्टेंट  कमांडेंट रमेश नामदेव ने कहा की सभी स्कूलों को कम से कम साल मे एक बार अपने छात्र छात्राओ को शहीद स्मारक पार्क पर लाना चाहिए ताकि उनमे देश भक्ति का जज्बा जागृत किया जा सके।

महिला विंग की अध्यक्षा राज शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारीयों का आवाहन किया की जब गाजियाबाद मे पोस्टिंग पर आओ तो ड्यूटी जॉइन करने से पहले शहीद स्मारक पार्क पर सर झुकाओ। इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन एस एस सिरोही ने कहा की भारत सरकार ने पूर्व सैनिकों की क्षमताओ का इस्तेमाल नहीं किया यदि सैनिक आपदाओ को नियंत्रित कर सकते है तो पूर्व सैनिक प्रबंधन के हर विभाग मे ईमानदारी और अनुशासन भी कायम कर सकते है।

राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने कहा की राष्ट्रीय एकीकरण और चरित्र निर्माण शहीद स्मारक पार्क से प्रारंभ होते है जब लोगों को पता लगता है की जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया वो स्वार्थ मे नहीं बल्कि देश हित मे था। इस अवसर पर ऐयर फोर्स एसोसिएशन गाजियाबाद के वरिष्ट उपाध्यक्ष गौरव सेनानियों स्क्वाड्रन लीडर नरेंद्र उनिआल, गौरव सेनानियों पी पी सिंह, के आर वोहरा, एस एस सिरोही, देवेन्द्र चौबे, आर के सकाया, आर के भार्गव, डी के त्यागी, आर के उपाध्याय, एस सी पूसोला, एस एन सरौटा, बी आर शर्मा, सर्वेश मित्तल, श्रीमती उषा राणा, पूनम शर्मा, अनुरंजना त्यागी, अंजू शर्मा, जयंती बेनर्जी, ऋचा भदोरीय, सीमा कुशवाहा, नमिता भल्ला, सविता शर्मा, एडवोकेट पूजा शर्मा, भारती शर्मा, डा मधु सिंह, एडवोकेट अंशु त्यागी सहित बहुत बड़ी संख्या मे लोगों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही इस मौके पर 1962 के सिग्नल मेन की पत्नी संतोष देवी को सम्मानित किया गया।