यूपी – गाजियाबाद वन विभाग द्वारा 50वें अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस समारोह के अवसर पर श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में अंतर विद्यालय सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा उपप्रधानाचार्य बीनू गर्ग एवं पूजा श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. माला कपूर और प्रतियोगिता की निर्णायक महोदया कत्थक व ओडिसी नृत्य कलाकार भावना मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता का विषय बाघ संरक्षण रखा गया, जिसमें कई विद्यालयों ने बहुत ही उत्तम नृत्य प्रस्तुत करके बाघों के संरक्षण के लिए जनजीवन को लेकर जागरूक किया। जिन विद्यालयों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया उनमें सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, डीपीएस साहिबाबाद, श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, दिल्ली मार्थोमा स्कूल, रैली इंटरनेशनल स्कूल आदि ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी विद्यालयों की प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय रही। प्रतियोगिता के विजेताओं को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा एक विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा