यूपी – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा समाजवादी पार्टी के महत्वपूर्ण समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड एवं समाजवादी छात्र सभा चारों फ्रंटल संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिए गए हैं। अब जल्दी ही चारों फ्रंटल संगठनों के जिला एवं महानगर अध्यक्ष कर दी जाएगी जिसके लिए नाम मांगे गए हैं।
समाजवादी पार्टी गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन जिला एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया लखनऊ प्रदेश कार्यालय के अनुसार हम लोगों से चार फ्रंटल संगठनों समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, समाजवादी छात्र सभा के जिला एवं महानगर अध्यक्ष के नाम मांगे गए हैं जो समाजवादी साथी प्रदेश कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कार्य करना चाहता है वह हमें मंगलवार तक समाजवादी पार्टी कार्यालय आरडीसी गाजियाबाद पर अपना आवेदन पत्र कार्यालय प्रभारी राहुल रावत एवं जिलाध्यक्ष महानगर अध्यक्ष को जमा करा सकता है।