यूपी – गाजियाबाद श्री श्याम सेवा समिति द्वारा प्रत्येक सोमवार को छोटा हरिद्वार से जल लेकर के दूधेश्वर पर चढ़ाया जाता है। इसकी शुरुआत सर्वप्रथम महंत नारायण गिरी महाराज ने की थी और उसी परंपराओं को कायम करते हुए श्री श्याम सेवा समिति के संस्थापक महंत विजय गिरी महाराज ने पुनः शुरू किया है।
महंत विजय गिरी महाराज ने बताया कावड़ लाने की प्रथम परंपरा दूधेश्वर पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरि महाराज महराज द्धारा शुरू की गई थी और अब यह परंपरा मैंने अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के साथ पुनःशुरु की है। यह सेवा निरंतर चलती रहेगी। श्री श्याम सेवा समिति के सभी सेवादार जो इस कावड़ में सहयोग करते हैं छोटा हरिद्वार से जल भरकर लाते है जिससे बाबा दूधेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया जाता है। इस अवसर पर मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार, कालू, राकेश गुसाईं, अनिल पंडित, सुधीर शर्मा, लोकेश ठाकुर, नरेंद्र यादव, पवन कंसल, कक्कू, पवन कुमार, हर्ष, राजेंद्र कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, गोविंद सिंह, सभी सेवादारों ने संकल्प लिया कि निरंतर जारी रखेंगे और बाबा दूधेश्वर का जलाभिषेक करते रहेंगे।