Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

सोच अंत ही आरंभ एनजीओ ने प्राथमिक विद्यालय की कक्षाओं में लगवाए प्रोजेक्टर

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 24 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय सी ब्लॉक कवि नगर में सोच अंत ही आरंभ एनजीओ द्वारा तीन कक्षाओं में प्रोजेक्टर लगवाए गए जिसके माध्यम से ई पाठशाला आईसीटी के अंतर्गत कार्यक्रम को बच्चों द्वारा देखा जा सके। ई पाठशाला की कक्षाएं प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी कक्षाओं में संचालित की जाएंगी।

राजकुमार प्रधानाध्यापक ने बताया गया कि पूरे विद्यालय में सभी कक्षा कक्ष में इस्मार्ट कक्षाएं प्रधानाध्यापक द्वारा करा दी गई है, यह विद्यालय एकल है, यहां लगभग 150 बच्चे अध्ययनरत हैं एकल को ध्यान में रखते हुए सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए विषय से संबंधित सिलेबस को पूरा कराया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंभीर सिंह अपर जिला अधिकारी नगर, विशिष्ट अतिथि ओपी यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विश्वजीत राठी खंड शिक्षा अधिकारी विजयनगर जोन, कुसुम सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सिटी जोन, खंड शिक्षा अधिकारी भूपेश दिनकर कवि नगर जोन, शिवम शर्मा पार्षद वार्ड – 91, काजल छिब्बर साथी फाउंडेशन वाणी शर्मा एआरपी गीता गोयल अंजू प्रिया आशु सिंह सीएस पाठक नासिर अहमद शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित गोस्वामी एवं महामंत्री लईक अहमद उपस्थित रहे।