Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

CUET व दिल्ली यूनिवर्सिटी में आवेदन 6 मई तक : राहुल गोयल

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में आवेदन करने की अंतिम तारीख कल 6 मई निर्धारित है जिसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
परीक्षा की तिथि अभी तक घोषित नहीं की गयी है पर यह तय है की परीक्षा जुलाई माह के पहले या दूसरे हफ्ते में होनी है। CUET के माध्यम से बारहवीं पास करने वाले छात्र-छात्रा सिर्फ एक ही परीक्षा CUET देकर सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।
पहले केवल 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज CUET एग्जाम को एक्सेप्ट कर रही थी पर अब यह संख्या बढ़कर करीब 78 पहुंच गयी है जिसमे सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के अलावा, कई स्टेट यूनिवर्सिटीज व कई प्राइवेट संस्थान जैसे की बेनेट यूनिवर्सिटी, गलगोटियास, बीएम्एल मुंजाल, जेपी आदि भी CUET परीक्षा के माध्यम से आवेदन ले रहे है।
करियर काउंसलर राहुल गोयल सभी अभ्यर्थियों को एकदम आखरी समय का इंतज़ार ना करने की सलाह देते हुए बताते है कि जल्द से जल्द CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन बंद होने से पहले ही फॉर्म भर दे।