• बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा केंद्र सरकार का दिखावा : सुशांत गोयल
यूपी – गाजियाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद द्वारा मणिपुर की निंदनीय घटनाओ को लेकर कंपनी बाग से घंटाघर शहीद भगत सिंह जी की मूर्ति तक कैंडल मार्च निकाला गया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहां कि मणिपुर में खुंखार दरिंदों का झुंड आदिवासी लड़कियों को सरेआम नंगा घुमा रहा हैं मणिपुर की इस दर्दनाक घटना ने लोगो के दिलो को झकझोर दिया है। देश की बेटियों का यह हाल अब देखा नहीं जा रहा है। हम शर्मिंदा हैं कि इतना सब होने के बाद भी डबल इंजन की सरकार बेशर्मी के साथ मणिपुर में चल रही है। उन्होंने कहा हम मीडिया के माध्यम से राष्ट्रपति जी से माँग करते है कि मणिपुर मे राष्ट्रपति शासन लागू करके वहाँ के हालात सामान्य किये जाए और शांति व्यवस्था बनाई जाए।
सुशांत गोयल पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा केंद्र सरकार का दिखावा ही साबित हुआ उसके विपरीत बेटियों पर अपराध की घटनाएं बहुत ज्यादा बड़ी है। प्रधानमंत्री को केवल भाषण और रेडियो पर मन की बात और फैशन करने से फुर्सत नहीं है।
इस मौके पर सुशांत गोयल पुष्पा रावत राहुल प्रवीण पार्षद ओम दत्त गुप्ता संगठन प्रभारी हाजी लियाकत अली सतीश शर्मा डासना कासिम प्रधान सविता गौतम रियाज अहमद कुलभूषण मोनू जितेंद्र गौड़ धोबी राजकुमार सिंह कमलेश कुमारी एडवोकेट अध्यक्ष महिला कांग्रेस रितेश कसाना योगेश कुमार महेंद्र गौतम महासचिव सीमा शर्मा इंदरजीत महेश चंद उपाध्याय मोहित उपाध्याय तरुण रावत अशोक धनकर महासचिव राजीव गुप्ता उज्जवल गर्ग पवन कुमार सुन पाल सिंह देवदत्त शर्मा राधेश्याम मिश्रा धीरेंद्र ध्यानी उमा सोनी अश्वनी त्यागी आशुतोष गुप्ता सविता देवी सुनील भारती बॉबी अन्ना इस्माइल खान राधेश्याम मिश्रा मौजूद रहे।