यूपी – गाजियाबाद बैंडमिन्टन एसोसिएशन के तत्वाधान में 9वीं जिला बैडमिन्टन चैंपियनशिप 25 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक सरस्वती विद्या मन्दिर नेहरू नगर गाजियाबाद में आयोजित की जा रही है। जिसकी जानकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने बताया चैंपियनशिप बालक-बालिका व महिला पुरूष वर्गों में नॉक-आउट आधार पर आयोजित होगी। चैंपियनशिप U-9, U-11, U-13, U-15, U-17, U-19 कैटेगरी में आयोजित होगी। वहीं सीनियर तथा मास्टर्स चैम्पियनशिप में 35+, 40+, 45+, 50+, 55+, 60+ 65+ आयु वर्ग होंगे।
अलग-अलग आयु वर्ग U-9, U-11, U-13 के मैच 25 जुलाई को, U-15 के मैच 26 जुलाई को, U-17 के मैच 27 जुलाई को, U-19 – 28 जुलाई को एवं मास्टर्स 35+ से 50+ तक के मैच 29 जुलाई को, 55+ से 65+ तक के मैच 30 जुलाई को एवं सीनियर्स के मैच 30 व 31 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे।
नरेंद्र शर्मा ने बताया 31 जुलाई को सांय 4 बजे समस्त आयु वर्ग के विजेताओं को पुरस्कार, पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदान किये जायेंगे। चैंपियनशिप उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि महापौर सुनीता दयाल होंगी तथा समारोह की अध्यक्षता ललित जायसवाल करेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतुल गर्ग विधायक गाजियबाद होंगे, समारोह की अध्यक्षता नवीन कुमार करेंगे।
उ०प्र० सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप का दायित्व गाजियाबाद को सौंपा
गाजियाबाद बैंडमिन्टन एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने बताया उ०प्र० सब जूनियर (अन्डर-13) के आयोजन का दायित्व उ०प्र० बैडमिन्टन एसोसिएशन द्वारा गाजियाबाद को सौंपा गया है। स्टेट चैंपियनशिप 10 अगस्त से 13 अगस्त, 2023 तक सरस्वती विद्या मन्दिर, नेहरू नगर में ही आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 40 जनपद के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।