यूपी – गाजियाबाद खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता 2021- 22 एम एम एच कॉलेज के खिलाडी ने पदक प्राप्त कर महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया।
पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में पोशिका शर्मा एम0ए0 प्रथम वर्ष ने शूटिंग महिला में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तो पूजा यादव बी0एस0सी0 प्रथम वर्ष फिजिकल एजुकेशन-जूडो महिला में कांस्य पदक प्राप्त किया। महाविद्यालय में उक्त विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर पीयूष चौहान, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ केशव कुमार, चीफ प्रॉक्टर डॉ आर एस यादव, एग्जाम कंट्रोलर डॉ0 कुमदेश कुमार सिंह, क्रीड़ा सचिव व विभागाध्यक्ष डॉ डीआर यादव, डॉ जितेंद्र पाल, डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ संजीत प्रताप सिंह, डॉ दिनेश कुमार यादव व महाविद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।