• सीवर व अवैध अतिक्रमण रही मुख्य समस्या
यूपी – गाजियाबाद नगर आयुक्त कैंप कार्यालय पर वार्ड संख्या 11 से लेकर 20 तक के पार्षदों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्षदों ने उपस्थित होकर अपने क्षेत्रों की बारी-बारी समस्या से नगर आयुक्त को अवगत कराया। मुख्य रूप से सीवर तथा अवैध अतिक्रमण की समस्या पर चर्चा हुई।
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ शहर की समस्याओं को सुलझाने हेतु मौके पर स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं, इसी क्रम में योजनाबद्ध तरीके से रोस्टर के अनुसार पार्षदों से मीटिंग भी कर रहे हैं, पहली मीटिंग में वार्ड संख्या 1 से लेकर 10 के पार्षदों की समस्याओं को सुना दूसरी मीटिंग में वार्ड संख्या 11 से लेकर 20 तक के पार्षदों की बैठक कैंप कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में पार्षदों से उनके क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर योजना बनाई।
वार्ड संख्या 14 के पार्षद ओमप्रकाश ने क्षेत्र के निर्माण कार्यों को लेकर अपनी समस्या रखी जिसमें वार्ड के अंदर छोटी छोटी गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल लगवानी हेतु नगर आयुक्त को अवगत कराया। वार्ड संख्या 15 से पार्षद पूनम ने अपने क्षेत्र में सीवर की समस्या के समाधान हेतु तत्काल टीम भेज कर कार्यवाही कराने हेतु नगर आयुक्त को अवगत कराया। वार्ड संख्या 12 के पार्षद प्रवीण द्वारा अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था हेतु कर्मचारी बढ़ाने की मांग की तथा सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर महोदय को अवगत कराया। अन्य पार्षदों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने क्षेत्र की समस्या बारी-बारी नगर आयुक्त के समक्ष रखी जिन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित पार्षदों से स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग की अपील भी की गई जिस के क्रम में वृक्षारोपण अभियान को भी बड़े स्तर पर अपने क्षेत्रों में कराए जाने हेतु अपील की गई।