यूपी – गाजियाबाद 10 जुलाई दिन सोमवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह गाजियाबाद के आर.के.जी.आई.टी. कॉलेज में आयोजित ‘सांसद रोजगार भव्य मेला’ कार्यक्रम में उपस्थित हुए। सांसद जी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर नियुक्त हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए।
इस रोजगार मेले के अंतर्गत 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, बीबीए, एमबीए, बीटेक, एमबीए, पैरामेडिकल साइंसेस बीकॉम, आईटीआई व किसी भी क्षेत्र में स्पेशलाइज डिग्री धारकों को इस रोजगार मेले के अंतर्गत रोजगार मुहैया कराया गया। रोजगार मुहैया कराने के लिए QUESS CROP कंपनी के पदाधिकारी मौजूद रहे जो कि एक भारत के प्रतिष्ठित कंपनी है जिसने विभिन्न क्षेत्रों में अब तक लगभग 550000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराएं हैं।
गाजियाबाद के युवाओं के लिए आज रोजगार पाने हेतु यह बेहद सुनहरा अवसर रहा जो आर.के.जी.आई.टी. कॉलेज में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आर.के.जी.आई.टी. कॉलेज के चेयरमैन एवं भारतीय जनता पार्टी के एम.एल.सी. दिनेश गोयल, QUESS CROP कंपनी के पदाधिकारी, आर.के.जी.आई.टी. कॉलेज का स्टाफ और गाजियाबाद के युवाओं की उपस्थिति रही। उपस्थित लोगों को सांसद डॉ. वी.के. सिंह ने संबोधित किया और चयनित युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।