यूपी – गाजियाबाद वोल्गा पैलेस में 16 जुलाई 2023 रविवार को पनाश ग्रुप जो कि गत 7 वर्षों से प्रदर्शनी लगा रहा है के द्वारा ग्रेस 2023 के नाम से प्रदर्शनी का आयोजन राखी तथा तीज को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
इस एक दिवसीय प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न शहरों जैसे आगरा, दिल्ली, जयपुर, सूरत, चंडीगढ़, लुधियाना आदि से महिला डिजाइनर द्वारा तैयार किए गए आकर्षक परिधान, असली तथा आर्टिफिशियल आभूषण, होम डेकोर, फुटवेयर आदि के 60 स्टाल एक ही छतके नीचे शामिल होंगे।
आयोजक श्वेता शर्मा तथा शुभांगी अग्रवाल ने बताया इस प्रदर्शनी में बजट अनुसार महिलाएं अपनी मनपसंदत था जरूरत की चीजें खरीद सकेंगी, महिलाओं के लिए हर घंटे लकीड्रॉ भी रखा गया।