यूपी – गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड 87 का मामला अदालत में पहुंच गया है तेजतर्रार कहे जाने वाली युवा भाजपा नेत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने निर्वाचित पार्षद अनुज त्यागी के खिलाफ मामला न्यायालय में दर्ज किया है।
भाजपा नेत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इंदिरापुरम से वार्ड 87 से प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा था जो चुनाव में दूसरे स्थान पर रही भाजपा प्रत्याशी सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने निर्दलीय पार्षद अनुज त्यागी के खिलाफ शपथ पत्र में दी गई गलत जानकारियों को चुनौती देते हुए माननीय न्यायालय में मामला दर्ज कराया है जिसे माननीय न्यायालय में स्वीकार करते हुए 31 मई को प्रथम सुनवाई के रूप में अदालत में मामला निर्वाचन याचिका संख्या 774 के नाम से अदालत में पेश हुआ है। उसके उपरांत जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में विपक्षी अनुज त्यागी पुत्र राम कुमार त्यागी और चुनाव आयोग के अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है इस मामले में 21 जुलाई 2023 को सुनवाई की तिथि तय की गई है। सिद्धि प्रधान अग्रवाल के इस मुकदमे में जिला जज की अदालत में पैरवी एडवोकेट जगदीश चौहान नीरज सक्सेना के द्वारा की जा रही है।