यूपी – गाजियाबाद गाँव रिस्तल थाना टीला मोड नियर फरूखनगर तहसील लोनी जिला गाजियाबाद आबादी के बीच में देशी शराब का ठेका खुलने के कारण नौजवानो व महिलाओ में काफी रोष है। जिसको तुरंत बंद कराने की मांग को लेकर समाजसेवी अरुण कुमार के नेतृत्व में रिस्तल गांव का एक प्रतिनिधिमंडल गाजियाबाद के जिलाधिकारी एवं आबकारी अधिकारी से मिला एवं ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से समाजसेवी अरुण कुमार ने कहा कि रिस्तल गांव में खुली नशे की दुकान देशी शराब के ठेके को तत्काल प्रभाव से बन्द करने की कृपा करें। उन्होंने कहा गांव में आबादी के बीच खुले इस शराब के ठेके से छोटी छोटी उम्र के बच्चे भी नशे के आदि हो जायेगें और गाँव और आस पास का माहौल भी काफी खराब हो जायेगा। समाजसेवी अरुण कुमार ने बताया जब से मैने प्रार्थना पत्र दिया है तब से मुझे धमकी मिल रही है जिसकी शिकात मैने थाने में भी की है। इसके बावजूद मुझे अब भी जान से मारने की धमकी मिल रही है और मुझे व मेरे परिवार को जान का गम्भीर खतरा है। मुझे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे है। उन्होंने जिलाधिकारी से अपनी व अपने परिवार की जान-माल की रक्षा करने की गुहार भी लगाई।