Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250522-WA0024(1)
Screenshot_20250526_173711_OneDrive
pdfreader_convert_20250527_125827_14338716152356740473.jpg
img-20250601-wa00204013975260455082796.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

आईआईए के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल व उनकी टीम का शपथ समारोह आईआईए भवन में सम्पन्न

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

● आईआईए द्वारा अपने सदस्यों के लिए टोल फ्री नंबर एवं वर्चुअल हेल्प सेंटर का शुभारंभ

यूपी – लखनऊ इंडियन इंडस्ट्रीज – आईआईए भवन विभूति खंड गोमती नगर में आईआईए के नये कार्यात्मक सत्र 2023-24 का शुभारंभ हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि अमित मोहन प्रसाद अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश थे। इस अवसर पर निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए द्वारा नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए नीरज सिंघल को आईआईए का झंडा हस्तगत करते हुए आईआईए का कार्यभार सौंपा।

आईआईए के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल द्वारा इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, महासचिव आलोक अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल तथा 40 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष / राष्ट्रीय सचिव / डिवीज़नल चेयरमैन और चैप्टर चेयरमैन को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये, जिसमें राकेश अनेजा को पुनः चेयरमैन आईआईए गाजियाबाद चैप्टर का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इन सभी नये पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि अमित मोहन प्रसाद अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश द्वारा कार्यभार संभालने पर शपथ दिलाई गई।

अपर मुख्य सचिव एमएसएमई ने अपने संबोधन में कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रदेश एवं देश की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी है। मुझे ज्ञात है कि इस सेक्टर के सामने समस्याएँ आती रहती है परन्तु इन सभी समस्याओं का समाधान भी संभव है यदि हम समस्या के मूल में जायेंगे और नियोजित रूप से कार्य करेंगे। अमित मोहन प्रसाद ने इस अवसर पर बताया कि उनके विभाग द्वारा प्रदेश में एमएसएमई के उत्थान के लिए अनेक नई योजनाओ का सृजन किया है जिसमे प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क सृजित करने के लिए प्लेज स्कीम की घोषणा की गयी है जिसके अंतर्गत 20 करोड़ रूपए तक का सॉफ्ट लोन 1 प्रतिशत की ब्याज दर पर तीन साल की अवधि के लिए दिया जा सकता है। प्रदेश के सूक्ष्म उद्यमियों के लिए मुख्यमंत्री सूक्ष्म दुर्घटना बीमा स्कीम सृजित की गयी है, जिसके अंतर्गत 5 लाख रूपए तक की सहायता उद्यमी को उपलब्ध है यदि उद्यमी उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत है। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन 21 से 25 सितम्बर 2023 तक एक्स्पोमार्ट ग्रेटर नोएडा में किया जायेगा, जिसमें पूरे देश के अतिरिक्त 400 अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक भी आयेंगे। प्रदेश के एमएसएमई की सहायता के लिए सरकारी विभागों को ट्रेड्स (टीआरईडीएस) में पंजीकृत करने के आदेश जारी कर दिए गये हैं। अंत में श्री प्रसाद ने आईआईए को आगामी उत्तर प्रदेश ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सक्रीय भाग लेने का आह्वाहन किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए नीरज सिंघल ने अपने उद्बोधन में कहा की इस कार्यात्मक वर्ष 2023-24 में हम सभी मिलकर एमएसएमई के उत्थान के लिए कार्य करेंगे और एमएसएमई के हितों की सरकार के समक्ष प्रभावी वकालत करेंगे। हमें उद्यमी के रूप में निरंरत सीखने और कौशल विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए जिसके लिए आईआईए विभिन्न कार्यशालाओ एवं सेमिनार्स का आयोजन करेगा। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में एमएसएमई को जीरो इफेक्ट जीरो डिफेक्ट योजना के अंतर्गत प्रमाणीकरण कराने की आवश्यकता है, जिसके लिए आईआईए क्वालिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर प्रभावी कार्यवाही करेगा। श्री सिंघल ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड से आए सभी चैप्टर चेयरमैनों को आह्वाहन किया कि वे अपने चैप्टरो में मंथन ब्रेकफास्ट मीटिंग को प्रारंभ करें, जिसमे उद्योगों की समस्याओं के साथ साथ औद्योगिक नीतियों और आपस में व्यापार बढाने पर चर्चाएँ की जायें। आज के प्रतिस्पर्धात्मक औद्योगिक वातावरण में आधुनिक टेक्नोलॉजी की बहुत आवश्यकता है। इस दिशा में भी आईआईए अपने सदस्यों तथा अन्य एमएसएमई का सहयोग करेगा। आईआईए सदस्यों एवं एमएसएमई के साथ प्रभावी संवाद स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंघल ने आईआईए के टोल फ्री नंबर तथा वर्चुअल हेल्प सेंटर प्रारंभ करने की घोषणा की। यह दोनों व्यवस्थायें आज से चालू कर दी गई हैं, जिसमें टोल फ्री नम्बर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमित मोहन प्रसाद द्वारा किया गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे समक्ष एमएसएमई के उत्थान एवं उनकी समस्याओं के समाधान का बहुत बड़ा उत्तरदायित्व है। इस उत्तरदायित्व की पूर्ति हेतु विगत 2 वर्षाें में हमने श्री अशोक अग्रवाल जी के नेतृत्व में बहुत काम किया है लेकिन बहुत काम अभी बाकी है, इसलिए हमे आज से ही इस कार्य में जुट जाना होगा।
महासचिव आईआईए आलोक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि विगत 38 वर्षाे में आईआईए का स्वरूप बहुत बड़ा हो गया है जिसे सँभालने और अधिक उचाईयों पर ले जाने के लिए हमें अपने चैप्टरो को सुद्रढ़ करना नितांत आवश्यक है। चैप्टरों के लिए जो भी स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर निर्धारित किये गये हैं उन्हें हमे पूर्ण रूप से लागू करना है। इसके साथ-साथ आईआईए में कार्यरत एग्जीक्यूटिव एवं अन्य कर्मचारियों की पर्याप्त मात्रा एवं उनके विकास पर भी हमे विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, जिसके लिए आईआईए की एचआर पालिसी का सृजन किया जा रहा है।

इस मौके पर आईआईए के 7 पूर्व अध्यक्ष तरुण खेत्रपाल, सुनील वैश्य, प्रमोद सडाना, संजय कौल, जी.सी. चतुर्वेदी, अनिल गुप्ता तथा इमीडियेट पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव आलोक अग्रवाल ने किया और धन्यवाद प्रस्ताव अवधेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष ने पारित किया। इस अवसर पर गाजियाबाद से एसके शर्मा व मनोज कुमार, सीईसी सदस्य व प्रदीप गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव, शशांक गुप्ता, को-चेयरमैन, जीएसटी समिति, संजय अग्रवाल, सचिव व हर्ष अग्रवाल, सं0 सचिव ने प्रतिभाग किया।