• चंद्रशेखर आजाद के लिए की जेड सुरक्षा की मांग
यूपी – गाजियाबाद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

गुरुवार की सुबह जिला मुख्यालय पर भीम आर्मी के जिला संयोजक विनय बौद्ध एवं आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार राजू के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर सुनियोजित जानलेवा हमला किया गया है। जो बेहद गंभीर और दुखदाई है। उन्होंने कहा कि चंद्र शेखर आजाद द्वारा पूर्व में कई बार अपनी सुरक्षा एवं जान पर खतरे के संबंध में सहारनपुर एसएसपी एवं डीजीपी लखनऊ व मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर पहले अवगत कराया गया था किंतु शासन ने उस को गंभीरता से नहीं लिया।
उन्होंने मांग की कि हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उन पर रासुका की कार्रवाई की जाए तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाई जाए। ज्ञापन में मांग की गई थी आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को गृह मंत्रालय से स्पेशल जेड सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर ललित कुमार रघु उमेश यादव होशियारपुर देवेंद्र ठेकेदार मनोज भारती रवि कर्दम जगबीर गौतम चंद्रपाल सिंह सोनू गौतम देवेंद्र सिंह दयाशंकर सेंसर पाल कुंवर सेन संजीव कुमार डॉ विजय आनंद चंद्रपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग, भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।