यूपी – गाजियाबाद अमरनाथ यात्रा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शेषनाग, कश्मीर में 28 वें विशाल भंडारे का आयोजन पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा (नेहा सेनीटेशन) द्वारा किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि पिछले 27 वर्षो से यह भंडारा लगातार अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगाया जाता है। इस भंडारे के लिए 4 ट्रकों के माध्यम से 18 टन खाद्य सामग्री को आज इंद्रपुरम कार्यालय से अमरनाथ जी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें सूखा राशन, बिस्कुट, नमकीन, ब्लैंकेट, जूते, दवाइयाँ, पानी इत्यादि जरूरी सामान शामिल है। विशाल भंडारे के साथ-साथ श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी की जाएगी। भंडारे की समुचित व्यवस्था के लिए 72 सेवादारों का जत्था भी रवाना हुआ है जिसमें डॉक्टरों की एक टीम भी शामिल है। यह विशाल भंडारा 1 जुलाई से 1 अगस्त तक शेषनाग में आयोजित किया जाएगा।