यूपी – गाजियाबाद वार्ड 12 क्षेत्र की वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन स्थाई रूप से ना मिलने पर नारी शक्ति अभियान के तहत भाजपा नेत्री निधि चौधरी ने गाजियाबाद कमिश्नरेट को प्रार्थना पत्र लिख की मदद की मांग।
निधि चौधरी ने बताया हमारे वार्ड 12 में वृद्ध लोगों को स्थाई रुप से पेंशन नही मिल पा रही है इससे वृद्ध महिलाओं को अपनी जीविका चलाने में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। इसके चलते नारीशक्ति अभियान के द्वारा मैने वार्ड 12 के लोगो की मदद कर प्रार्थना पत्र लिखकर साथ में उनके डॉकमेंट्स लगाकर कमिशनरेंट घंटाघर में जमा कराए जिससे उनकी पेंशन जल्द से बन जाए और वह अपना लालन पालन ठीक प्रकार से कर पाए। उन्होंने कहा मैं वृद्ध पेंशन और विधवा पेंशन प्रणाली कार्य को पहले भी कई बार कर चुकी हूं।