यूपी – गाजियाबाद नोवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संजय नगर सेक्टर 23 स्थित राम किशन इन्स्टिटूट में प्रातः काल शिक्षकों ने छात्रों के साथ मिलकर विभिन्न योगासनों का अभ्यास करते हुए योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।
योग दिवस छात्रों और शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य और ध्यान की महत्वपूर्णता को बढ़ावा देने का एक अद्वितीय अवसर था।
मुख्य अतिथि पार्षद पप्पू नागर एवं डॉ. प्रभा सेंगर ने इस अवसर पर योग की महत्वता बताई, स्कूल के निदेशक डॉ. आलोक गर्ग ने इसे अपने दैनिक जीवन में समायोजित करने के लिए प्रेरित किया और स्कूल की कोऑर्डिनेटर कविता भटनागर ने सभी को योग दिवस की बधाई दी।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सभी छात्रों ने सुबह शुरू होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्हें योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन करने का मौका मिला। यह अनुभव छात्रों को शांति, स्वस्थ्य और मानसिक संतुलन की महत्वपूर्णता को समझने में मददगार साबित हुआ।