Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजियाबाद जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर्स के लिए हुआ नामांकन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

• कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव नहीं कर सके नामांकन

• 14 सीटों के लिए 16 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

यूपी – गाजियाबाद जिला सहकारी बैंक के निदेशक (डायरेक्टर) मंडल के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार 18 जून को नामांकन दाखिल हुए। 14 सहकारी समितियों से 16 लोगों ने नामांकन जमा किये। दो लोगों के अधूरा नामांकन दाखिल होने के कारण 14 सीटों पर इतने ही डायरेक्टर्स का निर्विरोध निर्वाचन भी तय माना जा रहा है।

जिला सहकारी बैंक चुनाव के लिए राजनगर स्थित जिला सहकारी बैंक पर डायरेक्टर्स के साथ ही उनके समर्थकों की भारी भीड़ थी। इस चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गये अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार एवं राज्य निर्वाचन आयोग के विशाल सिंह के समक्ष एक एक कर 16 लोगों ने अपने नामांकन पत्र जमा किये। सबसे अंत में जिला सहकारी बैंक चेयरमैन पद के प्रत्याशी कृष्णवीर सिंह (प्रमुख) ने अपना नामांकन जमा किया। उन्होंने जब नामांकन फार्म जमा किया उस समय भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसौदिया, सहकारी बैंक चुनाव के भाजपा संयोजक एवं एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, जिला मंत्री पवन सोम, सतीश प्रधान समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।

नामांकन जमा करने का समय शाम चार बजे तक था। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी एवं मंगलवार को नाम वापसी का दिन है। इसके बाद ही निर्वाचन की विधिवत घोषणा की जायेगी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव नहीं कर सके नामांकन

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव भी डायरेक्टर के लिए नामांकन करने पहुंचे थे। जैसे ही फार्म खरीदते समय उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा सूची कहां है उसमें देखकर नाम बताऊंगा, इसके बाद वे बैंक परिसर में ही सूची देखने चले गये। उनका शाम चार बजे तक इंतजार होता रहा, लेकिन वे वापस अंदर नहीं आये। बिजेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें वापस नामांकन कक्ष में नहीं जाने दिया गया। गेट पर कुछ लोग खड़े थे जो रोक रहे थे।