यूपी – गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर हित में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं जोकि सराहनीय हैं सपोर्ट प्लाजा शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में अन्य कई योजनाएं धरातल पर ला रहा है, जो कि शहरवासियों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगी।
सिटी जोन स्थित कंपनी बाग में वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया गया है जिसमें ऐसी वस्तुएं जो कि कचरा करके फेंकी जा रही थी उनका इस्तेमाल करते हुए वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण किया जा रहा है जिसकी प्रशंसा हो रही है वहां आने वाले आगंतुक भी सेल्फी ले रहे हैं तथा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे वेस्ट टू वंडर पार्क की प्रशंसा कर रहे हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के क्रम में बेहतर अंक प्राप्त करने हेतु लगातार तैयारी चल रही है गाजियाबाद नगर निगम के सभी अधिकारी गण स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में लगे हुए हैं जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को मिल रहा है वेस्ट टू वंडर पार्क के अलग से अंक स्वच्छता सर्वेक्षण में मिलेंगे, लगभग 100 अंक इस पार्क से गाजियाबाद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के क्रम में मिलेंगे, स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम अपना कार्य बेहतर कर रही है वही शहर वासियों के लिए भी ऐसे आकर्षण का केंद्र शहर में बनाए जा रहे हैं जोकि लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा शहर वासियों के लिए अन्य कई योजनाएं भी बनाई है जो कि धरातल पर फलीभूत हो रही हैं।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी एसबीएम नोडल अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा बताया गया कि उक्त पार्क में पुराने टायर, पुरानी बोतल पुराने डिब्बे खराब सीडी, पुराने स्टील या लोहे के कटिंग अन्य ऐसी वस्तुएं जो कि उपयोगी नहीं थी उनका उपयोग करते हुए वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया गया है, जिसमें एनजीओ का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है, महापौर महोदया तथा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में शहर हित में बेहतर कार्य गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।
महापौर सुनीता दयाल द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के ट्रिपल आर रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल, के कार्य की सराहना की गई तथा उसी क्रम में वेस्ट टू वंडर पार्क की तैयारियों में भी संबंधित अधिकारियों को उत्साहित किया गया जनप्रतिनिधियों का भी स्वच्छता सर्वेक्षण में विशेष योगदान प्राप्त हो रहा है जिसके लिए महापौर द्वारा शहरवासियों से सहयोग करने की अपील की गई हैl
नगर आयुक्त डॉक्टर नितिन गौड़ ने बताया कि उक्त वेस्ट टू वंडर पार्क शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है जिसमें सुबह और शाम के समय आगंतुक आकर वहां बैठते हैं और वहां से कचरा पृथक्करण में अपनी भागीदारीता के लिए मन बनाते हैं और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा लेते हैं गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इस प्रकार का पार्क सभी के लिए प्रेरणादायक भी सिद्ध हो रहा है, शहर वासियों में जागरूकता आ रही है जो कि आने वाले समय के लिए एक अच्छा संदेश है, आगामी सप्ताह में पार्क का उद्घाटन भी कराया जाएगा, गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग शहर निवासियों के द्वारा तथा एनजीओ के माध्यम से किया जा रहा है जो कि प्रशंसनीय है।