यूपी – गाजियाबाद सी पी आई (एम) जिला कमेटी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा थाना विजयनगर पुलिस कस्टडी में मकनपुर के दिलशाद की हुई मौत के प्रकरण में पीड़ित परिवार को न्याय व मुआवजा दिलाये जाने और दोषियों को सजा दिलाये जाने की मांग को लेकर 16 जून को गाजियाबाद जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। प्रतिनिधि मंडल में बी के एस चौहान, ईश्वर त्यागी, त्रिफूल सिंह, जी एस तिवारी, जे पी शुक्ला, रविंद्र कुमार शामिल थे।
ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला को दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से कहा गया कि दिलशाद पुत्र इकबाल गाजियाबाद के थाना इंद्रापुरम क्षेत्र के अंतर्गत मकनपुर गांव में किराए की दुकान में कपड़े धुलाई व प्रेस का काम करता था, वहीं पर पुलिस कर्मी भी कपड़े प्रेस करवाते थे। दिनांक 12.06.2023 को थाना इंदिरापुरम की पुलिस चौकी अभय खंड से पुलिस कर्मी द्वारा फोन करके दिलशाद को वर्दी लेकर चौकी पर बुलाया गया था, लेकिन दिलशाद के काफी देर तक वापस न लौटने पर दिलशाद के भाई नौशाद द्वारा पुलिस चौकी पर जाकर पता किया गया तो वहां पर दिलशाद को पुलिसकर्मियों द्वारा पीटा जा रहा था। उसके बाद नौशाद वापस दुकान पर आया और अपने पिता इकबाल को साथ लेकर पुलिस चौकी गया तो पता चला की दिलशाद को थाना विजयनगर की पुलिस लेकर चली गई है और जब नौशाद व इकबाल विजयनगर थाने पहुंचते हैं तो देखा कि पुलिस कर्मियों की पिटाई से दिलशाद की मौत हो गयी है। जिसके संबंध में जब दिलशाद के परिवारी जन तथा आम जनता द्वारा हत्या करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की गई तो स्थानीय पुलिस द्वारा दिलशाद के परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर शिकायत तो दर्ज कर ली गई लेकिन दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वहीं पर पुलिस के बयानों के अनुसार दिलशाद की मौत एक्सीडेंट में बता कर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है। इसलिए हमारी मांग है कि उक्त पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाए और दिलशाद की मौत के लिए दोषी सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। इसके अलावा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भी शासन-प्रशासन की ओर से दिया जाए।