यूपी – गाजियाबाद में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद जिसका जीता जागता उदाहरण उस समय मिल गया कि जब शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रही भाजपा वरिष्ठ नेता और महानगर के कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता की भाभी सीमा गुप्ता पत्नी राजीव गुप्ता निवासी 14/11 राजनगर, से तीन बदमाशों ने टप्पेबाजी करते हुए लाखों की कीमत हीरे जड़ित सोने के कड़े ठग लिये। उसी समय टप्पेबाजों के गैंग ने एक और व्यक्ति को हड़काकर उससे भी कैश व सोने की चेन हड़प ली।
बदमाश सीमा गुप्ता को नकली कड़े कागज की पुड़िया में बांधकर दे गए। बदमाशों का दुस्साहस देखिये कि टप्पेबाजों ने भाजपा नेता की भाभी का पीछा घर तक किया। सीमा गुप्ता जैसे ही अपनी कोठी के गेट के अंदर घुसी तो वो बदमाश वहां से फरार हो गये। अपने साथ हुई टप्पेबाजी की घटना का पता चलते ही सीमा गुप्ता ने वारदात की सूचना पहले अपने परिजनों को दी और फिर पुलिस को अवगत कराया। कविनगर थाना पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगालने में जुट गई। कविनगर थाना पुलिस ने सीमा गुप्ता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
घटना की जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार गुप्ता ने बताया आज शुक्रवार को प्रातः मेरे छोटे भाई राजीव गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा गुप्ता मोर्निंग वाक से होकर अपने निवास की ओर आ रहें थे तब राजनगर में अपने निवास के समीप ही एक फर्जी पुलिस गाड़ी वालो ने सुरक्षा के तौर पर उनके डायमंड जडे सोने के कडे उतरवाए और उन्हें भ्रम में रखकर तुरंत ही उन्हें नकली कड़े सौपते हुए भाग निकले शायद हो सकता है कि उसी डिजाइन के नकली कड़े लाने के लिए उन्होंने पहले रेकी की हो। जिसके बाद हमने पुलिस कंप्लेंट करा दी और पुलिस तत्काल पहुचीं भी है तथा हमें पुलिस प्रशासन पर भरोसा है कि जल्द ही लुटेरे पकड़े जाऐंगे।