यूपी – गाजियाबाद बढ़ती गर्मी में बढ़ रहे पेय पदार्थों की मांग तथा विभिन्न ब्रांडों के पेय पदार्थों के आपूर्ति के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद गाजियाबाद द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थ / पेय पदार्थ कोल्ड ड्रिंक, जूस, दूध एवं दुग्ध पदार्थ आदि में मिलावट के संदेह के आधार पर नमूने भर जांच के लिए भेजे गए।
सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुबोध कुमार एवं निधि रानी ने गणेश डेरी आर.डी.सी. राजनगर में निरीक्षण के दौरान मिश्रित दूध में मिलावट का सन्देह होने पर मिश्रित दूध का एक नमूना, द मार्केट आर.डी.सी. राजनगर में निरीक्षण के दौरान लाहौरी जीरा ड्रिंक व कोको वाटर ड्रिंक में मिलावट का सन्देह होने पर एक-एक नमूना तथा प्रधान डेरी पांच नं० भट्टा मेरठ रोड, गाजियाबाद का निरीक्षण के दौरान पनीर में मिलावट का सन्देह होने पर एक नमूना कुल-4 नमूनें संग्रहीत किये गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष गौड़ ने मदर डेरी, कविनगर में दूध में मिलावट का सन्देह होने पर दूध का एक नमूना एवं वी. डी. एच स्टोर, कविनगर में निरीक्षण के दौरान रखे शुगरकेन जूस में मिलावट का सन्देह होने पर शुगरकेन जूस का एक नमूना कुल 02 नमूने संग्रहीत किये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार यादव ने मदर डेरी मिल्क शॉप नं०- 851 गाँधी नगर में रखे दूध (खुला) में मिलावट का सन्देह होने पर दूध (खुला) का एक नमूना कुल 01 नमूना संग्रहीत किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार गंगवार ने करिश्मा जूस कार्नर एवं करिश्मा जूस सेन्टर 80 फुटा रोड विक्रम एंक्लेव शालीमार गार्डन में निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में रखे अनार का जूस व शुगरकेन जूस में मिलावट का सन्देह होने पर एक-एक नमूना, कुल 02 नमूनें संग्रहीत किये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनीता सिंह ने मैकडॉनल्ड्स, ओपुलेट मॉल के निरीक्षण के दौरान कोको-कोला फाउन्टेन में मिलावट का सन्देह होने पर कोको-कोला फाउन्टेन का एक नमूना एवं बर्गर किंग ओपुलेंट मॉल गाजियाबाद में निरीक्षण के दौरान रखे डायनामिक्स बटर टोमेटो मेयोनेज व मिन्ट मेयोनेज में मिलावट का सन्देह होने पर एक-एक नमूना कुल 04 नमूने संग्रहीत किये। कुल 13 नमूनें अब तक संग्रहित कर जाँच हेतु राजकीय खाद्य प्रयोगशाला उ०प्र० सरकार को भेजे गये है जहाँ से जाँच रिपोट प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।