यूपी – गाजियाबाद 5 जून को कवि नगर 13 यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी कैडेटों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा एवं पेड़ों की महत्वता को बताते हुए जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही साथ जल की उपयोगिता से भी लोगों को अवगत कराया गया।
पेड़ों से पर्यावरण शुद्ध और जीवंत होता है, इसको आधार बनाते हुए हाथी पार्क कवि नगर में 25 पौधे लगाए गए। पर्यावरण सुरक्षा हमारा कर्तव्य है ऐसा आह्वान किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कैडेट्स को शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में वीएमएलजी पीजी कॉलेज गाजियाबाद के लगभग 50 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर 13 यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी के ऑफिसर तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।