यूपी – गाजियाबाद 4 जून दिन रविवार को कोरी समाज धर्मशाला में शिरोमणि संत कबीर दास साहेब जी के जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय कोरी समाज के बैनर तले जिला अध्यक्ष सुरेश कोरी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें कोरी समाज के प्रबुद्ध गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
कबीर दास साहेब जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश कोरी बॉबी महानगर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी नानक चंद राजेंद्र पुरी प्रकाश चंद कोरी एडवोकेट आदेश कोरी हेमराज मोहर गोपाल माहौर मास्टर ओमप्रकाश मास्टर कुंवर सिंह कोरी नरेंद्र कोरी सोनू माहौर करण सिंह विनोद कोरी रमेश कोरी मौजूद रहे।